Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2021 : BEd candidates in tension after Rajasthan REET result declaration

REET 2021 : राजस्थान रीट रिजल्ट के बाद टेंशन में बीएड उम्मीदवार

राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा परिणाम जल्दी करने के बाद से बीएड परीक्षार्थी टेंशन में हैं। बहुत से बीएड परीक्षार्थियों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ की परीक्षाएं होना अभी बाकी है, तो कुछ...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 Nov 2021 12:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा परिणाम जल्दी करने के बाद से बीएड परीक्षार्थी टेंशन में हैं। बहुत से बीएड परीक्षार्थियों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ की परीक्षाएं होना अभी बाकी है, तो कुछ का टाइम टेबल ही जारी नही हुआ है। इन विद्यार्थियों से रीट का आवेदन कराते समय सरकार ने कहा था कि इन्हें रीट की पात्रता का मौका दिया जाएगा। अब सरकार को बीएड अभ्यर्थियों पर फैसला करना है। 

राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा के 36 दिन के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।  रीट में 11,04,216 को पात्र घोषित किया गया है। लेवल-1 के लिए 3,03,604 व लेवल-2 के लिए 7,73,612 को शिक्षक पात्रता मिली। दोनों लेवल में 25.35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब तृतीण श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार है।

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था। इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दो स्तरों में आयोजित इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें