Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2020: Rajasthan Teachers 31000 vacancy know what govind dotasara said on reet syllabus selection and exam date

REET 2020: राजस्थान में 31000 शिक्षक भर्ती निकलने का इंतजार, शिक्षा मंत्री ने दूर की रीट सिलेबस और चयन की कंफ्यूजन

REET 2020: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने रीट ( Rajasthan Eligibility Examination for Teacher - REET Exam 2020 ) को लेकर अभ्यर्थियों की कंफ्यूजन दूर कर दी है। उन्होंने कहा कि रीट...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 April 2020 07:44 PM
share Share

REET 2020: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने रीट ( Rajasthan Eligibility Examination for Teacher - REET Exam 2020 ) को लेकर अभ्यर्थियों की कंफ्यूजन दूर कर दी है। उन्होंने कहा कि रीट का सिलेबस ( REET Syllabus ) एनसीटी सिलेबस के मुताबिक ही होगा। NCT का सिलेबस 2011 की गाइडलाइन के मुताबिक पहले से निर्धारित है जिसके आधार पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा। पाठ्यक्रम एनसीटी की 2011 के सिलेबस से ही है इसलिए उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो युवा रीट की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। घर में एक टाइम टेबल बना लें और उसकी के मुताबिक तैयारी करें। 

शिक्षा मंत्री ने कहा, 'रीट, फर्स्ट ग्रेड एग्जाम होने जरूरी हैं। 2 अगस्त को रीट और सितंबर में व्याख्याता के एग्जाम होना है। इन प्रस्तावित तिथियों में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। जब हम रीट के आवदेन मांगेंगे तो हमें करीब तीन माह का समय चाहिए जो आपकी तैयारी के लिए भी पर्याप्त होता है। 3 मई के बाद अगर रीट परीक्षा तिथि में कोई बदलाव करने की जरूरत महसूस हुई तभी विचार किया जाएगा। रीट के सिलेबस में कोई कंफ्यूजन नहीं है। उम्मीदवार अगस्त-सितंबर में परीक्षा मानकर ही तैयारी करें।'

कैसे होगा चयन
डोटासारा ने कहा,  'रीट का सेलेक्शन का आधार क्या होगा। 70:30 का रेशियो होगा या उसका अलग से पेपर होगा या कोई और मापदंड तय होगा, ये सभी चीजें शिक्षक बनने के लिए हैं न कि पात्रता परीक्षा के लिए। पात्रता परीक्षा में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है इसलिए रीट की तैयारी अभी से मन लगाकर करना शुरू कर दें। 

उन्होंने कहा कि सेकेंड ग्रेड अध्यापकों के पद के लिए हमारा सेलेक्शन हो चुका है। जैसे ही स्कूल खुलेंगे तब हम चयनित 9000 शिक्षकों को नियुक्ति देने का काम करेंगे। आने वाले सत्र में सेकेंड ग्रेड के अध्यापकों की कमी की समस्या से निजात मिलेगी। 

2 अगस्त को रीट परीक्षा
तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31000 पद भरने के लिए अगले वर्ष दो अगस्त को रीट परीक्षा आयोजित की जाए। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए इनमें से छह हजार 6,080 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे

सितंबर में व्याख्याता पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा
राजस्थान में व्याख्याता पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2020 में परीक्षा होगी। 3000 पदों पर व्याख्याता भर्ती परीक्षा होगी। इससे अभ्यर्थियों को एक और मौका मिल जाएगा

Rajasthan 3rd Grade Teacher लेवल-2 की भर्ती में विषय की गहन जरूरी
पहली बार तृतीय श्रेणी लेवल-2 की भर्ती में विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए विषय की गहन जानकारी होनी चाहिए। तृतीय श्रेणी अध्यापक को प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र में अध्यापन करना होता है, लिहाजा अत: उन्हें राजस्थान के बारे में स्वाभाविक रूप से जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए प्रश्न पत्र की विषयवस्तु इस प्रकार तैयार की जाए कि अभ्यर्थियों को राजस्थान के बारे में जानकारी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें