राजस्थान में 28,000 पदों पर लेवल 2 शिक्षक भर्ती आज से शुरू देखें education.rajasthan.gov.in
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) लेवल 2 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसके बाद ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) लेवल 2 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसके बाद ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवल 2 शिक्षक भर्ती के लिए 28,000 पदों पर भर्ती भी निकाल दी। इन भर्तियों के लिए 3 अगस्त से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक लगी थी। हाईकोर्ट के रिजल्ट जारी करने से बैन हटाने के बाद आरबीएसई ने परिणामों का ऐलान अपनी अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दिया। यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधे रिजल्ट पा सकते हैं।
दरअसल REET Level 2 परीक्षा का पेपर लीक होने पर कमलेश मीणा नाम के शख्स ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को रोक लगा दी थी। आपको बता दें कि लेवल 2- रीट 2018 लेवल-2 की परीक्षा में 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।