KGBV : कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों के 3000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब 3 हजार शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उम्मीद है कि इसकी मंजूरी मिलने के बाद आगामी एक-दो महीने में जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाए
UP KGBV Shikshak Vacancy 2023-24: : उत्तर प्रदेश में मौजूद 442 कस्तूरबा विद्यालयों में करीब 3 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू हो सकती है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए पद सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा है। इस बात की जानकारी यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जानकारी जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किया गया है। इन विद्यालयों में से प्रत्येक में औसतर 7 शिक्षक यानी करीब 3 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
विभाग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "प्रदेश के उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु पद सृजन के लिए शासन को भेजा गया है प्रस्ताव। "
रिपोर्ट के अनुसार, उच्चीककृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आनेव वाले नए साल में अप्रैल 2024 से शैक्षणिक कार्य शुरू होगा। यानी इन स्कूलों में आगामी सत्र से दाखिले शुरू हो जाएंगे। ऐसे में शिक्षकों की रिक्तियों को भरना जरूरी हो गया है। इन विद्यालयों में ब्लॉक स्तर की गरीब परिवारों या पिछड़े वर्ग की बालियों को विज्ञान की पढ़ाई के लिए प्रमुखता दी जाएगी। अभी उच्चीकृत विद्यालयों में साइंस वर्ग की पढ़ाई शुरू होगी। इसके बाद धीरे-धीरे कॉमर्स व आर्ट्स की पढ़ाई भी शुरू होगी।
बेसिश शिक्षा के स्कूल महानिदेशालय की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षक के तौर पर अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को 22500 रुपए प्रतिमाह और पार्टटाइम पढ़ाने वालों को 8998 रुपए प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा।
विभाग ने यह भी बताया कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों को संविदा पर भी रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।