Hindi Newsकरियर न्यूज़Recruitment of primary teachers is taking place on 20000 posts in this state see application process

इस राज्य में हो रही है 20,000 पदों पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती, देखिए आवेदन प्रक्रिया

Primary Teacher Recruitment 2023: राज्य स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) ने जूनियर टीचर के 20000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ओएसईपीए की इस भर्ती में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Sep 2023 12:53 PM
share Share
Follow Us on


Primary Teacher Recruitment 2023: ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) ने जूनियर टीचर के 20000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ओएसईपीए की इस भर्ती में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। ओडिशा शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है।

ओडिशा प्राइमरी शिक्षक भर्ती नोटिस के अनुसार, इसी वेबसाइट पर 20000 शिक्षक वैकेंसी में जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा 11 सितंबर को जारी होगा। हालांकि अभी यह वेबसाइट ओपन नहीं हो रही।

ओएसईपीए ने कहा है कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन या अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस शिक्षक भर्ती में परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

ओडिशा प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2023 में योग्य अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के मार्क्स के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा की डेट और परीक्षा केंद्र की सूचना एडमिट कार्ड के जरिए  दी जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलबस ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। 


ओडिशा जूनियर टीचर भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:

  • आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Junior Teacher recruitment 2023 का लिंक खोलें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
  • आवेदन की एक कॉपी प्रिंटआउट  कराकर भी अपने पास रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें