69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती: शिक्षक भर्ती के लिए तीन दिन में 36 हजार से अधिक आवेदन
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन दिन में 36 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शनिवार की शाम 5.30 बजे तक 36197 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी...
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन दिन में 36 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शनिवार की शाम 5.30 बजे तक 36197 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फार्म जमा कर दिया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 5.30 बजे तक 59509 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके थे। आवेदन में समय कम होने के कारण टीईटी में सफल अभ्यर्थी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
टीईटी में ऑनलाइन आवेदन के दौरान सर्वर डाउन होने के कारण कई दिनों तक परेशान रहे अभ्यर्थी पहले ही प्रक्रिया पूरी कर ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।