Hindi Newsकरियर न्यूज़Recruitment from DSSB in aided schools in Delhi

दिल्ली में सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसबी से नियुक्ति

Delhi govt aided schools recruitment rules: उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होने वाली भर्तियों में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 05:56 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी अब डीएसएसबी के जरिये भर्ती होगी। इन स्कूलों के शिक्षण और गैरशिक्षण कर्मचारियों को डीएसएसबी के जरिये भर्ती करने को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।

उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होने वाली भर्तियों में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं। इन भर्तियों में चयन समितियों के विवेक को असीमित अधिकार दिए गए हैं। इस तरह की प्रक्रियाओं पर रोक लगाने के दूरगामी कदम के तौर पर उपराज्यपाल ने डीएसएसबी के जरिये भर्ती को मंजूरी दी है। उपराज्यपाल ने शिक्षा विभाग को इसी अनुसार नियमों का पालन कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें