दिल्ली में सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसबी से नियुक्ति
Delhi govt aided schools recruitment rules: उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होने वाली भर्तियों में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।
दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी अब डीएसएसबी के जरिये भर्ती होगी। इन स्कूलों के शिक्षण और गैरशिक्षण कर्मचारियों को डीएसएसबी के जरिये भर्ती करने को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।
उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होने वाली भर्तियों में पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं। इन भर्तियों में चयन समितियों के विवेक को असीमित अधिकार दिए गए हैं। इस तरह की प्रक्रियाओं पर रोक लगाने के दूरगामी कदम के तौर पर उपराज्यपाल ने डीएसएसबी के जरिये भर्ती को मंजूरी दी है। उपराज्यपाल ने शिक्षा विभाग को इसी अनुसार नियमों का पालन कराने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।