Hindi Newsकरियर न्यूज़Recruitment for 142 posts of different categories in AIIMS see application conditions

एम्स में नर्स समेत अलग-अलग कैटेगरी के 142 पदों पर भर्ती, देखिए आवेदन शर्तें

AIIMS Nurse Recruitment 2023: एम्स गोरखपुर ने नर्सिंग ऑफिसर और ग्रुप सी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 30 Oct 2023 09:57 AM
share Share

AIIMS Gorakhpur Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों के बाद अब कर्मचारियों की भी स्थाई नियुक्ति के दरवाजे खुल गए हैं। एम्स प्रशासन ने पहली बार कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। करीब 16 श्रेणियों में 142 पदों पर भर्ती के लिए एम्स प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। माना जा रहा है कि दिसंबर में परीक्षा होगी और दिसंबर के अंत तक परिणाम भी जारी हो सकता है। एम्स गोरखपुर की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योगयता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।

शनिवार को जारी हुई 142 पदों की वैकेंसी में नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके छात्रों के लिए सबसे अधिक मौके हैं। नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड वन के 57 पदों के अलावा क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर/ट्यूटर के 15 पदों पर भर्ती होनी है। हॉस्पिटल असिस्टेंट के 40 पद हैं। इसमें भी नर्सिंग का कोर्स कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रयोगशाला में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन के आठ-आठ पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, कैशियर, लाइब्रेरियन, मेडिकल सोशल वर्कर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, हॉस्टल वार्डेन, लोअर डिविजनल क्लर्क समेत करीब एक दर्जन पदों पर इक्का-दुक्का भर्तियां होनी हैं।

21 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
एम्स प्रशासन ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। एम्स की वेबसाइट पर आवेदन का पूरा विवरण है। एम्स के मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https:aiimsgorakhpur.edu.in/ पर अभ्यर्थी पूरा विवरण देख सकते हैं। इसमें पदों के सापेक्ष शैक्षणिक योग्यता, आयु व अन्य आवश्यक विवरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें