Hindi Newsकरियर न्यूज़Recognition of schools will be canceled if instructions are not followed: Education Minister Atishi

निर्देश न मानने पर स्कूलों की मान्यता रद्द होगी : शिक्षा मंत्री आतिशी

स्कूलों में महंगी किताबें और ड्रेस को लेकर सरकार को मिल रही शिकायतों को दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हम एक दो दिन में इसे लेकर एक दिशा निर्देश जारी करेंगे। अगर उसक

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीSun, 9 April 2023 10:37 PM
share Share
Follow Us on

स्कूलों में महंगी किताबें और ड्रेस को लेकर सरकार को मिल रही शिकायतों को दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हम एक दो दिन में इसे लेकर एक दिशा निर्देश जारी करेंगे। अगर उसके बाद भी स्कूलों ने मनमानी की और अभिभावकों पर कोई दबाव बनाया तो मान्यता भी रद्द की जा सकती है।
पत्रकारों से बातचीत में आतिशी ने कहा कि बीते कुछ समय से किताबों को लेकर कई जगह से शिकायतें आ रही थीं। स्कूल दिल्ली सरकार के निर्देशों के खिलाफ अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। शिक्षा निदेशालय को ऐसे स्कूलों और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिन स्कूलों से शिकायतें आ रही है उनके ऊपर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। शिकायत करने के लिए अलग से नंबर भी जारी करेंगे।

सरकारी स्कूलों में खराब नतीजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि शुरू से परिणामों को लेकर पारदर्शिता बरती है। कमजोर छात्रों के लिए रास्ता निकाल रहे हैं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास लगाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें