Hindi Newsकरियर न्यूज़Re-Exam REET 2021: Admit card of canceled REET exam issued at one center see download link here

Re-Exam REET 2021 : एक केंद्र पर रद्द हुई रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखिए डाउनलोड करने का लिंक

Re-Exam REET 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने एक परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा (लेवल-2) का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Oct 2021 07:21 PM
share Share

Re-Exam REET 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने एक परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा (लेवल-2) का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 को किया जाना है। री-एग्जाम रीट 2021 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्र अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा से जुड़े निर्देशों के बारे में सावधानी से अध्ययन कर लें और परीक्षा केंद्र का पता लगा लें।

राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने यह जानकारी दी थी कि आरबीएसई अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार मांडन-नीमराना परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों की लेवल-2 की परीक्षा 16 अक्टूबर को कराएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को अलवर में नया परीक्षा केंद्र आवंटित होगा।  आपको बता देंं कि रीट 2021 परीक्षा के जरिए राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है।

आपको बता दें कमला देवी महाविद्यालय के रीट परीक्षा सेंटर में प्रथम पारी के प्रश्न पत्र देरी से पहुंचे थे। जब देरी से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिला तो हंगामा शुरू हो गया। परीक्षार्थी ओएमआर सीट और पेपर लेकर सेंटर के बाहर निकल आए और जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर पेपर लीक करने और फर्जी परिक्षार्थियों को बैठाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। ओएमआर सीट और पेपर के अलग अलग नम्बर होने पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने की अफवाह फैलाकर जमकर बवाल किया था।

गौरतलब है कि राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें