Hindi Newsकरियर न्यूज़RCF Kapurthala Recruitment 2024: Recruitment for 550 apprentice posts in Rail Coach Factory see details

RCF Kapurthala Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री में 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

RCF Kapurthala Recruitment 2024: विभिन्न ट्रेड्स से आईटीआई कर चुके छात्रों के पास सरकारी संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर है। रेल कोच फैक्ट्री में 550 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

RCF Kapurthala Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने 550 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आरएफसी कपूरथला की यह वैकेंसी विभिन्न ट्रेड्स के लिए है। जो भी अभ्यर्थी आरएफसी कपूरथला की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हों  वे आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को रात्रि 11:59 बजे तक जमा करा सकते हैं। 

आवेदन योग्यता - 
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ध्यान रखें कि अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम न हो और 24 वर्ष से अधिक न हो। आयु की गणना 31 मार्च 2024 को की जाएगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया :
आरसीएफ कपूरथला की इस अप्रेंटिस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट कक्षा 10 की परीक्षा के मार्क्स व आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट मार्क्स को मिलाकर बनाई जाएगी। अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों के पास जिस ट्रेड का आईटीआई सर्टिफिकेट हो उसी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क :
आरसीएफ भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए जमा कराने होंगे। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद आवेदन फॉर्म सब्मिट किया जा सकेगा। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क जरूरी नहीं है।

इन आसान स्टेप्स में भरें आवेदन फॉर्म :
- रेल कोच फैक्ट्री की ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Online Application पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म  भरें।
- नए यूजर्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
- आवेदन फॉर्म की डिटेल्स भरें, शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तें चेक करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें। अधिक जानकारी के लिए आरएफसी कपूरथला की वेबसाइट  भी चेक कर सकते हैं।।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें