RBSE10th 12th Result 2024 date: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब तक होगा जारी, क्या मिल रही है अपडेट
RBSE10th 12th Result 2024 latest update: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर (आरबीएसई ) की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किया ज

Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई हैं। ऐसे में अप्रैल में रिजल्ट जारी होना थोड़ा मुश्किल है। नतीजे मई में ही जारी किएजाएंगे। मई के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में नतीजे जारी होने की उम्मीद है, क्योंकि अभी कॉपियों की चेकिंग का काम चल रहा है, ऐसे में रिजल्ट इतनी जल्दी जारी करना होर्ड के लिए कठिन होगा। अभी सूत्रों के अनुसार मिली सूचना से कहा जा रहा है कि 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन काफी हद कर पूरा किया जा चुका है, लेकिन 12वीं का अभी शुरू हुईहै। जैसे ही 12वीं का मूल्याकंन हो जाएगा, वैसे ही रिजल्ट की तैयारी होगी और फिर तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद है एक माह के अंदर मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर (आरबीएसई )
की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इनमें करीब 11 लाख छात्र 10वीं परीक्षा में और करीब 9 लाख छात्र 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड (RBSE) की कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई हैं। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली हैं।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में कुल 82.89 फीसदी छात्र सफल हुए थे। इसमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 2 फीसदी अधिक रहा था। लड़कों का सफलता प्रतिशत जहां 81.62 % रहा था, राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट का रिजल्ट एक ही दिन या अलग-अलग जारी किया जा सकता है। पिछली बार तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट क्रमश: 92 फीसदी, 95 फीसदी और करीब 96 फीसदी रहा था।