RBSE Supplementary Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आज से
RBSE Supplementary Exam 2020 Datasheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही है। अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड सूत्रों के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने गुरूवार से...
RBSE Supplementary Exam 2020 Datasheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही है। अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड सूत्रों के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने गुरूवार से प्रारंभ होने वाली दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षार्थियों को कोविड-19 नियमों के तहत ही पालना कराकर प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेशभर में आयोजित यह पूरक परीक्षाएं तीन सितंबर से प्रारंभ होकर बारह सितंबर को घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो जाएगी। दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह साढ़े आठ बजे से पौने बारह तक की होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर पौने दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगी।
दसवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 सितंबर को व्यावसायिक विषयों से शुरू होगी। जबकि 3 सितंबर को सीनियर सेकंडरी की सप्लीमेंट्री परीक्षा हिंदी अनिवार्य के साथ शुरू होगी। इसके बाद अंग्रेजी, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-हिंदी, शीघ्रलिपि-अंग्रेजी, फिजिकल एजुकेशन, कृषि विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान पर्यावरण विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षाएं होगी। वहीं, 10वीं की अंतिम पूरक परीक्षा 8 सितंबर को सामाजिक विज्ञान की होगी तो 12वीं की अंतिम परीक्षा 12 सितंबर को मनोविज्ञान विषय और दोपहर की शिफ्ट में संगीत विषय की होगी।
गौरतलब है कि बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 90 हजार 648 विद्यार्थी पूरक योग्य हैं। जबकि 12वीं कला वर्ग में 21 हजार 681, विज्ञान वर्ग में 4 हजार 396 और वाणिज्य वर्ग में 1 हजार 143 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड की ओर से कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के साथ परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। बोर्ड ने अपनी मुख्य परीक्षाएं भी कोरोना काल में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न कराई थी। पूरक परीक्षा के बाद परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।