Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE STSE Exam 2021: Answer key of state level talent search exam for class 10 12 released file objection by December 14

RBSE STSE Exam 2021: कक्षा 10, 12 के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की आंसर की जारी, 14 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

RBSE STSE Exam Answer Key 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (STSE 2021) की आंसर की जारी कर दी है। आरबीएसई ने कहा है कि आंसर की के आधार पर अभ्यर्थी 14...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 04:59 PM
share Share
Follow Us on

RBSE STSE Exam Answer Key 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (STSE 2021) की आंसर की जारी कर दी है। आरबीएसई ने कहा है कि आंसर की के आधार पर अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 5 दिसंबर 2021 को हुई राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 व 12 (कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग) की उत्तर तालिका बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह stseobjections2021@gmail.com पर मय प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में दर्ज करा सकते हैं। ध्यान रहे 14 दिसंबर के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एसटीएसई 2021 के लिए 8 अक्टूबर 2021 को आवेदन आमंत्रित किए थे। इस परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया गया था।

एसटीएसई रिजल्ट में 80 प्रतिशत अंक पाने वाले शुरू के 50-50 छात्रों को स्नातक में पढ़ाई के लिए 2000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं कक्षा 11, 12 में पढ़ने के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें