Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE released schedule of 2024-2025 board exams of supplementry exam 2024 and main board exams 2025 for class 10th and class 12th

RBSE 10th 12th Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की तिथियां जारी, अगले साल कब शुरू होंगे एग्जाम

RBSE ने 2024 और 2025 की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान बोर्ड में सप्लीमेंट्री परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होंगी। दसवीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 2025 में 27 फरवरी से शुरू होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2024 में सप्लीमेंट्री परीक्षा ( पूरक परीक्षा) और 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीखें घोषित कर दी हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए प्रैक्टिकल 25 जुलाई से शुरू होंगे। छात्रों की थ्योरीटिकल परीक्षा 1 अगस्त 2024 से शुरू होगी। 

कक्षा दसवीं की बोर्ड 2025 में 27 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 में 20 फरवरी से शुरू होंगी। 
RBSE के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि 2024 और 2025 की परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेश चंद्र शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बनाया गया है। 

2024 और 2025 में होने वाली परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तारीखें- 
1.    2024 में राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल 25 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। वहीं थ्योरीटिकल परीक्षा 1 अगस्त से शुरू होगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख एक से 10 जुलाई है। आपको बता दें कि परीक्षा की फीस परीक्षा शुरू होने तक परीक्षा केंद्रों पर डीडी से जमा होगी। 
2.    दसवीं और बारहवीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई से 21 अगस्त तक है। 
3.    सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास या फेल होने वाले छात्र मुख्य परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 3 सितंबर से 10 सितंबर है। 
4.    मुख्य परीक्षा 2025 के लिए किए गए आवेदनों में ऑनलाइन सुधार या बदलाव के लिए विंडों 22 सितंबर से 30 सितंबर तक ओपन रहेगी।

पात्रता प्रमाण पत्र के लिए महत्वपूर्ण तारीखें- 
1.    स्वयंपाठी (प्राइवेट) और रेगुलर छात्र पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 22 सितंबर से 30 सितंबर तक कर सकते हैं। यदि कोई छात्र कक्षा 11 या बारहवीं में किसी और बोर्ड से राजस्थान बोर्ड में प्रवेश करते हैं तो उन्हें पात्रता प्रमाण पत्र के ली आवेदन करने में 100 रुपये की फीस देनी होगी। 
2.    यदि किसी छात्र ने कक्षा 11वीं या बारहवीं में पिछले साल प्रवेश किया हो, और वह एक साल बाद पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसे 1100 रुपये फीस भरनी होगी। 

आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 2024 में 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से सीनियर सेकेंडरी के लिए 8,66,270 छात्रों और सेकेंडरी के लिए 10,62,341 छात्रों ने आवेदन किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें