Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Class 5 Exam 2022: Last date to apply for Rajasthan 5th class board exam today

RBSE Rajasthan Class 5 Exam 2022 : राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

Rajasthan Class 5 Exam 2022 : राजस्थान पांचवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आज (5 मार्च 2022) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब साढ़े 12 लाख...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुरSat, 5 March 2022 12:44 PM
share Share

Rajasthan Class 5 Exam 2022 : राजस्थान पांचवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आज (5 मार्च 2022) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब साढ़े 12 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आ चुके हैं। 2.50 लाख स्टूडेंट्स अभी तक वंचित हैं। अधिकारियों ने बताया कि पांचवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की संभावना है।

पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही पास किया जा रहा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना की तीसरी लहर भी अब लगभग समाप्त हो चुकी है। ऐसे में सभी पाबंदियां खत्म हो गई है। इससे स्कूल में परीक्षा पर फिर से कोई पाबंदी लगने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। ऐसे में इस बार बिना परीक्षा पास नहीं होंगे।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं मार्च माह में शुरू होने जा रही हैं। आरबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल तक होंगी। जबकि आरबीएसई 10वीं, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक होंगी। बोर्ड पहली बार नया प्रयोग करते हुए 12वीं के छोटे वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं पहले कराएगा। इससे 12वीं के करीब 8 लाख विद्यार्थियों को बड़े वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सकेगा। 

आठवीं बोर्ड एग्जाम एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ हो सकते है। इस बार भी कोरोना के कारण नया सेशन 2022-23 अप्रैल में समय पर शुरू नहीं हो सकेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें