RBSE Result 12th Topper 2024:अलवर के खैरथल की प्राची ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, राजस्थान में किया टॉप , हर कोई दे रहा बधाई
RBSE Rajasthan Board Result 12th Topper 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिसमे खैरथल के बीवीरानी के ईकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिसमे खैरथल के बीवीरानी के ईकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है और पूरे राजस्थान में टॉपर आई है। प्राची सोनी सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक लाई हैं। अलवर जिले की छात्रा ने अब तक का इतिहास बनाया है।
प्राची सोनी ने बताया की आज उसने जो मुकाम हासिल किया है । उसका श्रेय शिक्षकों और माता पिता को जाता है। प्राची ने कहा कि मैं पहले टीवी में देखी थी की स्टूडेंट के 100 में से अंक आते हैं और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं। तो उसके बाद से ही मेने भी तय कर लिया की में भी टॉप करूंगी और उसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं। प्राची ने कहा कि पढ़ाई तो करनी थी लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है मार्गदर्शन जो मेरे शिक्षकों ने मुझे दिया। उन्होंने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मेरी मदद की। मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी। लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे।
प्राची ने कहा की मैं आगे आईएएस बनना चाहती है। और मुझे मेरे माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। उनके पिता नरेंद्र कुमार सोनी माता का नाम बेबी है। प्राची एक्सिस अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और शुरुआत से ही लगातार मैंने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी या पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी। हमेशा पढ़ाई पर मेरा फोकस रहता था। प्राची की मां बेबी हाउसवाइफ है। जबकि पिता बैंक में नौकरी करते हैं। प्राचीन ने अन्य युवाओं व छात्रों को संदेश देना चाहती हूं की पढ़ाई में मन लगाकर पढ़े । और कोई दिक्कत हो तो अपने माता पिता और गुरुजनों का मार्गदर्शन ले। बाइट= प्राची सोनी = राजस्थान टॉपर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।