Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Board released revised syllabus for class 12 students at rajeduboard rajasthan gov in

RBSE राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए जारी किया संशोधित पाठ्यक्रम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, अजमेर ने 12वीं कक्षा का संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है। इसी नए संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई)...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 Oct 2020 11:05 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, अजमेर ने 12वीं कक्षा का संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है। इसी नए संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) जो नया पाठ्यक्रम जारी किया है वे आने वाली बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए लागू होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह संशोधित पाठ्यक्रम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्र आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नए पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 12 का संशोधित पाठ्यक्रम ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्म में प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

आरबीएसई कक्षा-12 के छात्र यहां देखें - RBSE class 12 Revised syllabus direct link

वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के छात्रों का पाठ्यक्रम 40 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है। जिससे कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसे कवर किया जा सके। शिक्षकों को भी आजादी गई है कि वे प्रक्टिकल परीक्षाओं को भी 40 फीसदी तक घटा सकते हैं। आरबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 2021 मार्च में आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें