Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Board Exams 2020: except bser rbse 10th 12th students all rajasthan board class 8 class 5 and 9th 11th students will pass

राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं, 9वीं, 11वीं कक्षा के सभी छात्र अगली क्लास में किए गए प्रमोट, सरकारी आदेश जारी

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं ( RBSE 10th 12th Class ) कक्षाओं को छोड़कर राज्य में सभी कक्षाओं के सभी स्टूडेंट्स को इस बार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 11 April 2020 04:27 PM
share Share

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं ( RBSE 10th 12th Class ) कक्षाओं को छोड़कर राज्य में सभी कक्षाओं के सभी स्टूडेंट्स को इस बार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से स्कूल बंद हैं। अब लंबित परीक्षाओं को करवाना संभव नहीं है। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में पहली कक्षा से 9वीं तक और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अशोक गहलोत ने इसके निर्देश दिए। इसके बाद शनिवार को इसके सरकारी आदेश भी जारी कर दिए गए।

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 11, 2020

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने ट्वीट कर कहा- 'प्रदेश में कोरोना से उपजी विपरीत परिस्थितियों की वजह से कक्षा 10 व 12 को छोड़कर सभी छात्रों को प्रमोट किया जायेगा। साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है की वे 15 मार्च के बाद बकाया कोई भी शुल्क, वर्तमान में लागू फीस व अग्रिम फीस का भुगतान 3 माह तक स्थगित रखें।'

cm gehlot tweets on rajasthan exams 2020

सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'सभी उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा।

उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों को निर्देश दिए कि आगामी तीन माह की अग्रिम फीस नहीं ली जाए। यानी तीन माह के लिए फीस को स्थगित किया गया है। सीएम ने कहा कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए।

सीएम ने ट्विटर पर बताया कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में लॉकडाउन हटने के बाद आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता से करवाने का भी निर्णय लिया गया।

राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के लिए कार्यबल गठित किया
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में उच्च शिक्षा की परीक्षाओं, परिणामों और आने वाले अकादमिक सत्र के लिए समयसारिणी निर्धारित कर एक खाका तैयार करने के वास्ते एक कार्यबल का गठन किया है। मिश्र ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य में लॉकडाउन है। उन्होंने कहा कि यह कार्यबल राज्य की उच्च शिक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों पर गौर कर अपनी सिफारिशें देगा।  

राज्यपाल प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगे। कार्यबल के अध्यक्ष राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार होंगे। समिति में महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के एस धाकरे, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर ए गुप्ता, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी सिंह, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी सी त्रिवेदी और जोबनेर के एस के एस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू और विशेषाधिकारी प्रथम शिवपाल यादव को सदस्य बनाया गया है। मिश्र प्रत्येक सप्ताह इस समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में हमारा राज्य अग्रणी बना रहे इसके लिए यह निर्णय किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें