RBSE : राजस्थान बोर्ड ने घोषित किया निबंध प्रतियोगिता का परिणाम, छात्रों को 11000 तक का इनाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर बोर्ड द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए। बोर्ड ने यह प्रतियोगिता...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर बोर्ड द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए। बोर्ड ने यह प्रतियोगिता इसी वर्ष स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को आयोजित की थी।
बोर्ड द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 9950 आवेदन मिले थे। इस प्रतियोगिता को बोर्ड ने जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में आयोजित किया तथा दोनों ही वर्गों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार घोषित किए जो कि क्रमश: 11, 5, 3 हजार रुपये तथा एक-एक हजार के सांत्वना पुरस्कार रहे।
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार निखिल यादव अलवर, द्वितीय पुरस्कार जमील खान टांटोटी (अजमेर), तृतीय पुरस्कार वनिष्का चौहान ब्यावर को मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार भूमिका शमार् जूवदाखेड़ी (राजसमंद), द्वितीय पुरस्कार दिव्या वैष्णव भूणास (भीलवाड़ा), तृतीय पुरस्कार उपासना गोयर आदर्श नगर (जयपुर) को मिला। यहां भी सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने कहा कि भारत के निमार्ता का श्रेय जिस तरह जवाहरलाल नेहरू को दिया जाता है ठीक उसी तरह आधुनिक भारत का निर्माता राजीव गांधी को माना जाता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गांधी ने देश में शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान सभी क्षेत्रों में नई पहल की तथा संचार क्रांति व कंप्यूटर क्रांति उनकी विशेष देन है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इससे पहले बोर्ड की ओर से राजीव गांधी की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।