Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Board 8th Exam 2022: Registration for Rajasthan Board 8th exam will be held till January 31 schools in trouble due to Corona restrictions

RBSE Rajasthan Board 8th Exam 2022 : राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक होंगे रजिस्ट्रेशन, कोरोना पाबंदियों के चलते परेशानी में स्कूल

RBSE Rajasthan Board 8th Exam 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी 2022 तक करा सकते हैं। रिपोर्ट्स के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 16 Jan 2022 05:04 PM
share Share
Follow Us on

RBSE Rajasthan Board 8th Exam 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी 2022 तक करा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (8th Board Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इस बार ऑनलाइन आवेदन के साथ ही विद्यार्थी की फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा अन्य सूचनाएं भी फॉर्म में भरनी होंगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉर्म भरने में आ रही जटिलताओं के चलते स्कूलों के शिक्षक परेशान हैं। क्योंकि देश में बढ़ रहे कोरोना के चलते सरकार ने 30 जनवरी तक छात्रों के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में हस्ताक्षर व फोटो के लिए छात्रों  को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता ।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यदि किसी छात्र का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाता तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा सकता है। ऐसे में यदि किसी छात्र का फॉर्म रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्थान प्रमुख की होगी। राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के फॉर्म शाला दर्पण पोर्टल के जरिए भराए जा रहे हैं।

उम्मीद है कि स्कूलों  व अभिभावकों की दिक्कतों को देखते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही कोई समुचित कदम उठाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें