RBSE Result 2024 date : राजस्थान बोर्ड ने बताया, कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
RBSE Result 2024: राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा का कहना है कि इस सप्ताह हम कोई भी परिणाम जारी नहीं कर रहे हैं। अगले सप्ताह मंगलवार तक 12वीं की साइंस कॉमर्स परिणाम जारी करने का प्रयास करेंगे
RBSE Result 2024: राजस्थान ने 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने मीडिया से बात की। बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा का कहना है कि इस सप्ताह हम कोई भी परिणाम जारी नहीं कर रहे हैं। अगले सप्ताह मंगलवार तक 12वीं की साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद 12वीं आर्ट्स और आखिरी में 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी होंगे। ऐसे में 10वीं बोर्ड के परिणाम 30 मई के आसपास जारी होने की संभावना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परिणाम बुधवार को जारी होने की खबरें सोशल मीडिया पर फैली थीं, इसके जवाब में बोर्ड सचिव का बयान आया है। राजस्थान बोर्ड के इस ताजा बयान से जाहिर की 12वीं की सभी स्ट्रीम्स और 10वीं के नतीजे इस माह के आखिर तक जारी किये जा सकते हैं। अभी मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण पर है। लोकसभा चुनाव की वजह से मूल्यांकन कार्य की रफ्तार में कमी आई थी। मूल्यांकन केंद्र में कॉपियों के चेक करने के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ।
राजस्थान बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे। वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड
rajresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
livehindustan.com
यूं चेक करें राजस्थान बोर्ड परिणाम
RBSE Result 2024 Live: यूं चेक करें राजस्थान बोर्ड परिणाम
- सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan 10th, 12th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।