Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE : rajasthan board 10th 12th class pass vocational stream girls student will get 75 thousand to 1 lakh rupees

RBSE : राजस्थान बोर्ड से पास इन छात्राओं को भी मिलेंगे 75 हजार से 1 लाख रुपये

राजस्थान सरकार ने इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा की स्ट्रीम से पास 10वीं 12वीं की छात्राओं को भी अब इंदिरा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 19 Aug 2021 10:55 PM
share Share

राजस्थान सरकार ने इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा है कि व्यावसायिक शिक्षा की स्ट्रीम से पास 10वीं 12वीं की छात्राओं को भी अब इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ मिलेगा। विभाग ने ट्वीट कर कहा, '10वीं और 12वीं की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ अब व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिल सकेगा।'

— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) August 18, 2021

इस योजना में तीनों संकायों में अलग-अलग कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक निशक्त समेत 8 वर्ग में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है। कक्षा 8 की बालिका को 40 हजार कक्षा 10 की बालिका को 75 हजार व कक्षा 12 की बालिका को 1 लाख रुपए की राशि दी जाती है। अब इस योजना का लाभ व्यवसायिक शिक्षा की बालिकाओं को भी मिलेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें