RBSE:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद की मेघना चौधरी को मिली जिम्मेदारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद पर आरएएस अधिकारी मेघना चौधरी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती चौधरी ने कहा कि बोर्ड की...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद पर आरएएस अधिकारी मेघना चौधरी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती चौधरी ने कहा कि बोर्ड की साख बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजन कराना भी उनका प्रथम मकसद रहेगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता को भी प्राथमिकता से निभाएगा। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद दूसरी बार श्रीमती चौधरी को बोर्ड में सचिव बनाया। इससे पहले वह बोर्ड की सचिव रह चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।