Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE gave this facility to REET Level-1 and Level-2 candidates understand the whole process

आरबीएसई ने रीट लेवल-1 और लेवल-2 अभ्यर्थियों को दी यह सुविधा, समझिए पूरी प्रक्रिया

REET Level 1, REET Level 2 Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट लेवल 1 और लेवल 2 के अभ्यर्थियों को रिजल्ट से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के लिए सुविधा दी है। रीट की वेबसाइट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 Nov 2021 01:42 PM
share Share

REET Level 1, REET Level 2 Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट लेवल 1 और लेवल 2 के अभ्यर्थियों को रिजल्ट से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के लिए सुविधा दी है।

रीट की वेबसाइट reetbser21.com पर जारी सूचना के अनुसार, रीट रिजल्ट में किसी भी तरीके की समस्या हो तो इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। क्योंकि लेवल 1 और लेवल 2 का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया इसलिए ग्रीवेंस आवेदन के लिए भी दो लिंक दिए गए हैं।

किसी अभ्यर्थी के लैग्वेंज या एरिया ऑफ स्पेशलाइजेश्न में प्रॉब्लम रही हो या  किसी को लगता है कि जो रिजल्ट घोषित किया गया है उसके स्कोर में कोई इश्यू है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

समझिए ग्रीवेंस आवेदन की पूरी प्रक्रिया :
1 - रीट की वेबसाइट reetbser21.com पर ग्रीवेंस ऑन रिजल्ट रीट 2021 लेवल 1 (Grievance on Result REET-2021, Only for level-I)   और ग्रीवेंस ऑन रिजल्ट रीट 2021 (Grievance on Result REET-2021, Only for level-II) के लिंक दिए गए हैं।

2 - किसी अभ्यर्थी को लेवल 1 या लेवल 2 के लिए आवेदन करना है तो आवेदन से पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थी को आवेदन से पहले अपने रोल नंबर की सहायता से लॉगइन करना होगा।

3- माना किसी को लेवल 2 के लिए आवेदन करना है तो उसे अभ्यर्थी को यह भी ध्यान रखना होगा कि उसने कौन सी परीक्षा दी है, उसके पास बुकलेट की कॉपी और ओएमआर की कार्बन कॉपी होनी चाहिए। क्योंकि ग्रीवेंस का आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी को इन दोनों की स्कैन्ड कॉपियां अपलोड करनी होंगी।

4- अभ्यर्थी ग्रीवेंस के लिए आवेदन पहले पहले बुकलेट और ओएमआर कार्बन कॉपी को सॉफ्ट फॉर्मेट में अपने पास रखें।

5- आवेदन के लिए लॉगइन करते वक्त, अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ की सूचना भरनी होगी। ये सूचना भरने के बाद अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर/ई-मेल आईडी पर नोटिफिकेशन जाएगा। नोटिफिकेशन में एक ओटीपी होगा जिसे वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।

6- यदि अभ्यर्थी की ओर से दी गई सूचनाएं सही हैं तो ग्रीवेंस का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आप भरकर अपनी समस्या के बारे में आवेदन कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिया वीडियो देख सकते हैं-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें