Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Exams 2020: Rajasthan Board exam begins Thermal screening conducted on 92000 class 12 students

RBSE Exams 2020: राजस्थान बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन 92000 विद्यार्थियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना संक्रमण के खौफ से राजस्थान में भले ही सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हो, लेकिन गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की बची परीक्षा शुरू कर दी। हालांकि शिक्षा बोर्ड ने...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 June 2020 10:49 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के खौफ से राजस्थान में भले ही सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हो, लेकिन गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की बची परीक्षा शुरू कर दी। हालांकि शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि 10वीं की परीक्षा का आयोजन न किया जाए। लेकिन सरकार ने बोर्ड के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार 18 जून गुरुवार को 12वीं की गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेशभर में सम्पन्न हुई।

बोर्ड के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 92 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हाथों को सैनेटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। कोरोना काल में जिन स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया, वहां परीक्षा से पहले 2-3 बार स्कूल परिसर को सैनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 521 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

29 और 30 जून को होगी 11 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा
राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा के गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आगामी 29 और 30 जून को होगी। इन दोनों ही परीक्षा में 11 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। बोर्ड ने इतनी बड़ी परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। इसमें जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो विद्यार्थी इन दिनों 10वीं और 12वीं के बकाया विषयों की परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, वे अगस्त में होने वाली पूरक परीक्षा के साथ परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों की अंकतालिका में पूरक परीक्षा का उल्लेख नहीं होगा। राजेन्द्र गुप्ता ने उन्होंने बताया कि अनेक कोरोना संक्रमण के चलते कई विद्यार्थी राजस्थान से बाहर चले गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा पूरक परीक्षा के साथ ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें