RBSE Exam date 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में हुआ बदलाव
राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम में मामूली बदलाव हुआ है। 20 अगस्त के दिन होने वाले पेपर अब 25 अगस्त को होंगे। 20 अगस्त को राजस्थान सरकार ने मोहर्रम का अवकाश घोषित किया...
राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम में मामूली बदलाव हुआ है। 20 अगस्त के दिन होने वाले पेपर अब 25 अगस्त को होंगे। 20 अगस्त को राजस्थान सरकार ने मोहर्रम का अवकाश घोषित किया है। बोर्ड ने पहले राज्य सरकार के कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम का अवकाश देखते हुए 19 को परीक्षा में गैप रखा था। 19 अगस्त को कोई पेपर नहीं रखा गया था। 20 अगस्त को बोर्ड की 12वीं कक्षा का सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग का पेपर होना था। इसी दिन दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक समाज शास्त्र व व्यवसाय अध्ययन के पेपर होने थे। 10वीं कक्षा का इस दिन विज्ञान का पेपर होना था। लेकिन अब ये सभी पेपर 25 अगस्त को होंगे।
पूर्व घोषित 25 अगस्त के परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि आरबीएसई 10वीं 12वीं की इम्प्रूवमेंट और प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू हुई थीं। अपने रिजल्ट से असंतुष्ट 93 स्टूडेंट प्राइवेट परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा दे रहे हैं। राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षा पास करने वाले करीब 21 लाख विद्यार्थियों में से सिर्फ 93 स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट पर असहमति जताई थी।
कैसा रहा था 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 फीसदी रहा। यह पिछले साल की तुलना में 18.64 फीसदी ज्यादा था। पिछले साल 80.64 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 12,04,606, विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए । 44,875 स्टूडेंट्स सेकंड जबकि 352 थर्ड डिविजन से पास हुए । एक छात्र का सप्लीमेंट्री आई।
कैसा रहा था 12वीं का रिजल्ट
आरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।