RBSE : राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से, नई डेटशीट ही देखें, आधा घंटा पहले पहुंचें, जानें नियम
RBSE Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज 9 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। ये 12 अप्रैल तक चलेंगी। जबकि 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को समाप्त
RBSE Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज 9 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। ये 12 अप्रैल तक चलेंगी। जबकि 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को समाप्त होगी। अजमेर मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त व बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है तथा राज्य के सभी 6098 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 364 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा 8.45 से 11.45 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र सुबह 8.30 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। आंसरशीट सुबह 8.45 बजे वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में पहले दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं पूरी तरह सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। बोर्ड ने वीडियोग्राफी के अलावा भी नकल एवं अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए बोर्ड स्तर पर 50 विशेष उड़न दस्ते तथा जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर राज्यभर में 125 उड़न दस्ते तथा दो महिला उड़न दस्ते गठित किए हैं।
मेहरा ने बोर्ड सभागार में बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए गठित विशेष उड़न दस्ते के संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक सेवक जिस पद को धारित करता है तो उसकी भूमिका और कार्यशैली भी उसी के अनुरुप होनी चाहिए। ये विशेष उड़न दस्ते कार्यक्षेत्र में बोर्ड की आंख, नाक और कान के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि परीक्षा कार्यों से जुड़े हर शिक्षक का दायित्व बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व सुरक्षा के दृष्टि से संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाए।
एक पेपर की तिथि में बदलाव
छात्र ध्यान रखें कि राज्य सरकार द्वारा 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण बोर्ड की इस दिन पूर्व घोषित परीक्षाएं अब चार अप्रैल मंगलवार को आयोजित होगी। तीन अप्रैल को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार 10वीं की गणित और 12वीं की कंप्यूटर साइंस - इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसिस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था जो अब मंगलवार चार अप्रैल को कराई जाएगी।
गाइडलाइंस
- परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं दी जाएगी। अपना आईडी भी साथ लेकर जाएं।
- उम्मीदवार कम से कम 30 मिनट पहले रिपोर्ट करें।
- किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते।
- कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
कंट्रोल रूम बनाया गया
बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया है। यह 12 अप्रैल तक रहेगा। यह 24 घंटे काम करेगा। 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर इससे संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।