RBSE Exam 2022 : 27 सितंबर तक भर सकेंगे राजस्थान बोर्ड के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इसमें नियमित और प्राइवेट दोनों तरह के आवेदन किए जा सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इसमें नियमित और प्राइवेट दोनों तरह के आवेदन किए जा सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमरसिंह पचार ने बताया कि सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 27 सितंबर और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 5 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 6०० तथा स्वयंपाठी के लिए 65० रुपए तय किया गया है। वहीं प्रायोगिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क प्रति विषय जमा कराना होगा।
पचार ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले छात्र दृष्टिबाधित, दिव्यांग परीक्षाथीर् तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र-पुत्रियों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।