RBSE Exam 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 18 नवंबर से
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 2021 का आयोजन केवल अजमेर मुख्यालय पर होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने बताया कि बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 18 से 20 नवंबर के बीच अजमेर में तीन...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 2021 का आयोजन केवल अजमेर मुख्यालय पर होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने बताया कि बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 18 से 20 नवंबर के बीच अजमेर में तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए 1300 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र 12 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
5 अक्टूबर को जारी हो चुका है प्राइवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 12वीं का कुल परिणाम 56.90 प्रतिशत रहा और 10वीं का परिणाम 68.76 प्रतिशत रहा।
वहीं, राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरवा लिए हैं। ये परीक्षाएं तीन मार्च 2022 से शुरू होंगी।
डॉ. जारोली ने सर्वोदय विचार परीक्षा 2021 के संबंध में भी बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 14 नवंबर को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर में दो से साढ़े तीन बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने सर्वोदय विचार परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।