RBSE : राजस्थान बोर्ड ने छात्रों के पात्रता प्रमाणपत्र स्कूल स्तर पर ही जारी करने के दिए निर्देश
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड से एफिलिएटेड राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) तथा...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड से एफिलिएटेड राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) तथा स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के पात्रता प्रमाणपत्र विद्यालय स्तर पर ही जारी किए जाएं।
बोर्ड़ के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने दोनों बोर्डों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे पात्रता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अजमेर मुख्यालय नहीं आए और सीधे अपने विद्यालय प्रधान से ही संपर्क करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2016 से ही पात्रता प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार विद्यालय प्रधानों को दे रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।