RBSE Board Exam 2022 Result: जानें कब आएंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड इस महीने कभी भी 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो सकते हैं। इस बर 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आरबीएसई की परीक्षाएं दी थी। नतीजे जारी होने क
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड इस महीने कभी भी 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो सकते हैं। इस बर 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आरबीएसई की परीक्षाएं दी थी। नतीजे जारी होने के बाद rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in और लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे देख सकेंगे।
20 लाख स्टूडेंट्स की कॉपी 22 जिलों में चेक की जाएंगी। जिसके लिए करीब 30000 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। दरअसल ( Rajasthan Board 10th 12th Result 2022 ) बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन काफी तेज गति से किया ज रहा है, इससे पहले बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी थी कि बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को पूरे दायित्व के साथ निभाना है, जो नहीं निभाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।