Hindi Newsकरियर न्यूज़Rbse board exam 2022 date time datesheet Rajasthan Board of Secondary Education exam from March 3

RBSE : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा तीन मार्च 2022 से प्रारंभ करने की घोषणा की है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर सचिव अरविंद सेंगवा ने आज बताया कि परीक्षा अगले वर्ष तीन मार्च से शुरु...

Yogesh Joshi एजेंसी, अजमेरThu, 19 Aug 2021 10:12 PM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा तीन मार्च 2022 से प्रारंभ करने की घोषणा की है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर सचिव अरविंद सेंगवा ने आज बताया कि परीक्षा अगले वर्ष तीन मार्च से शुरु होंगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन सामान्य परीक्षा शुल्क के जरिए दो सितंबर से 27 सितंबर तक किए जा सकेंगे। साथ ही एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 28 सितंबर से पांच अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र पांच हजार रुपये (शास्ति शुल्क तथा दोगुने परीक्षा शुल्क) से 3० अक्टूबर को तथा 1० हजार (विशेष शास्ति शुल्क तथा दोगुने परीक्षा शुल्क) से 22 नवंबर तक ऑफलाइन आवेदन स्वीकार होंगे। बोर्ड प्रबंधन ने पात्रता प्रमाणपत्र बनवाने की तिथियां भी घोषित की है। वह भी सामान्य शुल्क 1००  रुपये के जरिए तथा एक अतिरिक्त शुल्क 2०० रुपये के जरिए  बनवाए जा  सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बावजूद बोर्ड प्रबंधन ने अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली के निदेर्शों पर निधार्िरत समय में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें