RBSE Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, एक क्लिक में करें चेक
RBSE 12th Result 2022: अभी आर्ट्स वर्ग के और दसवीं के स्टूडेंट्स को भी रिजल्ट का इंतजार करना होगा। वहीं 5वीं और 8वीं के 25 लाख स्टूडेंट्स भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
RBSE Rajasthan 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE, Ajmer) की ओर से कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिए गए हैं। यहां से चेक करें परिणाम-
रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपने नजीते लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। 12वीं साइंस की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
पास प्रतिशत- कॅामर्स
- कॉर्मस में 97.53 फीसदी पास।
- छात्र- 96.93 प्रतिशत पास
- छात्राएं 98.62 प्रतिशत पास
पास प्रतिशत- साइंस
- राजस्थान बोर्ड साइंस में 96.53 फीसद पास
- 95.98 फीसदी लड़के पास।
- 97.5 फीसदी लड़कियां पास।
Rajasthan Board 12th Result 2022 : ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1. आरबीएससी 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
2. इसके बाद यहां पर 12वीं परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब यहां पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट-
राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी हासिल की जा सकती है। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर - RJ12S (स्पेस) अपना रोल नंबर टाइप करना होगा और 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।