Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 8th Result 2022: Rajasthan Board 8th result will be released today at rajeduboard rajasthan gov in students check here

RBSE 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में 95.5 फीसदी छात्र पास, छात्र rajshaladarpan.nic.in पर चेक करें

राजस्थान बोर्ड 12वीं के परीक्षाफल घोषित किए जाने के दो दिन बाद ही 8वीं के परीक्षार्थियों रिजल्ट भी घोषित किए जा रहे हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट वेबसाइट rajshaladarpan.nic.inजारी किए जाएंगे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 June 2022 03:05 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Board 8th Result 2022 on rajshaladarpan.nic.in : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। आरबीएसई 8वीं में 95.5 फीसदी और 5वीं में 93.8 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार, 8वीं व 5वीं  के परीक्षा परिणाम अब दोपहर 1 बजे घोषित किए जाने  थे लेकिन तकनीकी कारणों के चलते रिजल्ट की घोषणा करने में देरी हुई। राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया गया।

छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

इस बार राजस्थान 8वीं परीक्षा में 12.63 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जानकारी दी कि कक्षा 8 और कक्षा 5 के परीक्षा परिणाम बुधवार, 8 जून 2022 को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट के लिए उन्होंने छात्रों को एडवांस में शुभकामनाएं भी दी थीं।

उन्होंने ट्वीट कर का कहा, "कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।"

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 5वीं,  8वीं रिजल्ट बोर्ड की वेबासाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी। राजस्थान में हर साल करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को अंकों की जगह ग्रेड दिए जाते हैं। 

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद अब आरबीएसई कक्षा 5, 8 वीं के परिणाम जारी किए जाने की बारी है। 6 जून को जारी हुए राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 96.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में जारी होने थे लेकिन किसी कारणवश जारी नहीं किए गए थे। राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम तैयार किए जा चुके हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें