Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 8th class result 2023: Updates regarding the results of Rajasthan Board 8th class result

RBSE 8th class result 2023: राजस्थान बोर्ड आठवीं के नतीजों को लेकर अपडेट

राजस्थान बोर्ड आठवीं के नतीजे आज जारी हो सकता है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आठवी क्लास के स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने की उम्मीद है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल भी नतीजे बेहतर गए थे। पिछले सा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 April 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान बोर्ड आठवीं के नतीजे आज जारी हो सकता है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आठवी क्लास के स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने की उम्मीद है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल भी नतीजे बेहतर गए थे। पिछले साल आठवीं का 95.59 प्रतिशत रिजल्ट रहा था आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 94.97 प्रतिशत छात्र और 96.30 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। इस बार भी राजस्थान बोर्ड आठवीं के नतीजे बेहतर होने की उम्मीद है।  राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इस साल आठवीं बोर्ड के एग्जाम तेरह लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे।

आपको बता दें कि बोर्ड ने आठवीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है। बस नतीजों के जारी होने की तारीख की घोषणा का इंतजार है। आठवीं क्लास की परीक्षाएं 11 अप्रैल को खत्म होगईं थीं। इस परीक्षा के लिए करीब साढ़े नौ हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कहा जा रहा था कि आठवीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही जारी हो जाएगा, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इससे जुड़ी कोई जानाकरी शेयर नहीं की है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी होने में देरी हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें