RBSE 8th Board Exam : राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, अब डाइट कराएगी आठवीं की परीक्षा
RBSE 8th Board Exam 2019-2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE या BSER ) अब 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। राजस्थान शिभा विभाग ने राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के आयोजन की...
RBSE 8th Board Exam 2019-2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE या BSER ) अब 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। राजस्थान शिभा विभाग ने राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट्स- Rajasthan DIET ) को दे दी है। यानी अब राजस्थान में आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान बोर्ड की बजाय राजस्थान के जिलों की डाइट ( Districts Institute of Education and Training ) करेगी। डाइट अभी तक 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करा रहा था।
इससे पहले कहा जा रहा था कि भविष्य में 5वीं के साथ साथ 8वीं बोर्ड परीक्षा का जिम्मा भी डाइट संभाल सकते हैं। प्रदेश की सभी डाइटों की दशा सुधारने के लिए ऐसा किया जा रहा है। साथ ही डाइट को उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्रों के रूप में भी विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के खाली पदों को भी भरने के निर्देश भी दिए गए हैं।
राजस्थान बोर्ड ने इस साल 10वीं 12वीं पास हुए स्टूडेंट्स को दी ये सूचना
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) दसवीं और बारहवीं के अलावा आठवीं कक्षा के लिए परीक्षाएं आयोजित करता रहा है। हर वर्ष करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं बोर्ड की परीक्षा देते हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा 2019 में 12,54,680 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष 8वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं।
RBSE 10th 12th Exam 2020 का स्टेटस
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई - RBSE ) की ओर से अगले साल 2020 में होने वाली परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरवा लिए हैं। अब इन फॉर्मों में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई तो उनमें सुधार के लिए विद्यार्थियों को मौका दिया जा चुका है।
राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की और करीब 9 से 10 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। पिछले साल परिणाम 79.85 फीसदी रहा था। लड़कियां 80.35 फीसदी और लड़के 79.45 फीसदी पास हुए थे। वहीं 12वीं का रिजल्ट मई माह में ही घोषित कर दिया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।