Rajasthan 8 board result 2019:राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजे इस तारीख तक हो सकते हैं जारी
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) 8वीं कक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे बोर्ड की ऑफिशियल साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in...
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) 8वीं कक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे बोर्ड की ऑफिशियल साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 8वीं में इस साल 15 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 11.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। 8वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थीं और 27 मार्च तक चली थीं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) ने 6 जून 2018 को 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था।
आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थीं, जिनमें 11.72 लाख छात्रों ने भाग लिया था। पिछले वर्ष राजस्थान की 8वीं की परीक्षा में करीब 10.97 लाख छात्रों ने भाग लिया था। राजस्थान में 8वीं छात्रों को 6 विषयों की परीक्षा देनी होती है। इसमें साइंस, मैथमैटिक्स और सोशल साइंस के साथ तीन भाषाएं जैसे, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू को चुनना होता है।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन मिलेगा सबसे पहले रिजल्ट का अलर्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।