Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 5th 8th Result : Rajasthan Board Class 5th 8th Exam result re totalling applications from today rajshaladarpan

RBSE 5th 8th Result : मार्क्स बढ़वाने का मौका, राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं के री-टोटलिंग के आवेदन आज से

RBSE 5th 8th Result : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी आज 4 जून से रीटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 11 जून तक अपने अपने स्कूल के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 4 June 2024 02:45 PM
share Share

RBSE 5th 8th Result , Rajasthan Board 5th, 8th Result : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी आज 4 जून से रीटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी भी विद्यार्थियों को लगता है कि उसे उम्मीद से कम नंबर मिले हैं तो वह पुनर्गणना यानी मार्क्स की फिर से गणना के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी 11 जून तक अपने अपने स्कूल के जरिए आवेदन कर सकेंगे। इस बाबत पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर राजस्थान नरेंद्र कुमार सोनी ने सभी डाइट प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए हैं। मार्क्स की रीटोटलिंग डाइट प्रिंसिपल के निर्देशन में ही पूरी की जाएगी। पंजीयक ने साफ किया है कि रीटोटलिंग केवल परीक्षार्थी द्वारा प्राप्त अंकों की प्रश्नवार फिर से गणना की जाएगी। प्रश्नों के उत्तरों को नए सिर से नहीं जांचा जाएगा।

30 मई को आया था रिजल्ट 
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीकृष्ण कुणाल ने 30 मई को शिक्षा संकुल में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2024 का परीक्षा परिणाम जारी किया था। उल्लेखनीय है कि कक्षा 8 की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रेल तक एवं कक्षा 5 की परीक्षा 30 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित की गई थी।  कक्षा 5 में 14 लाख 35 हजार 696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 13 लाख 93 हजार 423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 33 जिला डाईट ने आयोजित की जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ तथा चूरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणान विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

कक्षा 8 में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रों का 95.14 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

दोनों परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों का अंकन नहीं किया गया  अपितु ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की गई है। दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम ए,बी,सी,डी,ई का निर्धारण किया गया है। कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए . 31.59 प्रतिशत बी .  57.33 प्रतिशत, सी .  8.12 प्रतिशत डी .  0.01 प्रतिशत रहा। कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः ए . 21.05 प्रतिशत, बी . 51.79 प्रतिशत, सी .  22.69 प्रतिशत, डी . 0.20 प्रतिशत रही। 

ई ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते हुए उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें