RBSE 5th 8th Result 2024 date: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट तैयार, होने वाला है जारी, 5वीं पर यह है अपडेट
RBSE 5th, 8th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट तैयार हो गया है और बहुत जल्द जारी करने की तैयारी है। परीक्षार्थी नतीजे घोषित होने पर अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
RBSE 5th, 8th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट तैयार हो गया है और बहुत जल्द जारी करने की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट के बाद राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी होगा। परीक्षार्थी नतीजे घोषित होने पर अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने 8वीं का रिजल्ट काफी तक तैयार कर लिया है। जबकि 5वीं का रिजल्ट अंतिम चरण में है। प्रदेश के 14 लाख बच्चों राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा दी थी। स्थानीय अखबारों के मुताबिक शिक्षा निदेशक सोमवार को मुख्यालय पर आएंगे जिसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वैसे नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री करते हैं लेकिन चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा निदेशक ही रिजल्ट जारी करेंगे। अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में आरबीएसई 8वीं रिजल्ट जारी होने के पूरे आसार हैं।
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट तैयार करने का काम भी फाइनल स्टेज पर है। कॉपियां चेक हो चुकी हैं और अंकों का संकलन व मार्कशीट तैयार करने जैसे काम चल रहे हैं। 8वीं रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिन बाद 5वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा। राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा आज 4 मई को संपन्न हुई थी। 5वीं परीक्षा में 14.77 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन संत्रांक अपलोड करने की अंतिम तिथि 6 मई थी।
पिछले साल पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान ने 17 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया था। राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक हुआ था। इस बार 8वीं में करीब 12.80 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय, बीकानेर हर साल 8वीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड (RBSE 8th Result 2024) दिए जाते हैं। डी ग्रेड तक छात्र पास माने जाएंगे, वहीं ई1 और ई2 आने पर बच्चा फेल माना जाएगा। अगर एक या दो विषय में ई ग्रेड आती है तो सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में इस बार विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा (Rajasthan Board 8th result) में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
पिछले वर्ष यानी 2024 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan board 8th result Date) 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला। 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है यानी इन्हें ई ग्रेड मिला था।
RBSE 8th, 5th Result 2024: यूं चेक करें 8वीं का परिणाम
- सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- Rajasthan 5th, 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
RBSE 5th, 8th Result : राजस्थान 5वीं 8वीं रिजल्ट के बाद मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड
राजस्थान 5th, 8th रिजल्ट 2024 - स्कोर कार्ड चेक करने के लिए वेबसाइटें
rajeduboard.rajasthan.gov.in,
rajresults.nic.in
rajshaladarpan.nic.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।