Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 5th 8th Result 2022 : Rajasthan Board to Declare Class 8th Result Class 5th Result next week

RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान 5वीं 8वीं रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित करने की तैयारी, इन वेबसाइट्स से चेक कर सकेंगे मार्क्स

RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट के बाद अब पांचवी और आठवीं बोर्ड रिजल्ट ( Rajasthan 5th 8th Class Result 2022 ) की तैयारियां शुरू हो गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 4 June 2022 02:03 PM
share Share

RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट के बाद अब पांचवी और आठवीं बोर्ड रिजल्ट ( Rajasthan 5th 8th Class Result 2022 ) की तैयारियां शुरू हो गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से अगले सप्ताह इन दोनों बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किए जाने के पूरे पूरे आसार हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के करीब 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को 5वीं और 8वीं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने रिजल्ट की तिथि अभी घोषित नहीं की है लेकिन 8वीं का रिजल्ट पहले आने की उम्मीद है। 

बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा 27 अप्रैल से 17 मई और 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी। 

राजस्थान शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी करने का काम काफी हद तक निपटा लिया है। मार्कशीट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले साल की तरह 5वीं कक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहेगा। इन छात्रों को ग्रेड मिलेंगे। जबकि 8वीं कक्षा में इस बार विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इस बार पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें