RBSE 5th 8th Result 2022 : खत्म होने वाला है इंतजार, यूं चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट
RBSE 5th 8th Result: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मई माह के अंतिम दिनों में दोनों कक्षाओं का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है।
RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मई माह के अंतिम दिनों में दोनों कक्षाओं का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 8वीं का रिजल्ट 1 जून को जारी होगा। इसके कुछ दिनों बाद 5वीं का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड या पंजीयक कभी भी बोर्ड परिणाम के परिणाम की तिथि की घोषणा कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा 27 अप्रैल से 17 मई और 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी।
RBSE 5th 8th Result 2022 : यूं करें चेक
- rajeduboard.rajasthan.gov.in या education.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- 8वीं के छात्र Class 8 Result और 5वीं के छात्र Class 5 Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
आपको बता दें कि राजस्थान में हर साल करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं।
वहीं राजस्थान सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, राजस्थान (एसआईईआरटी) 5वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। करीब 13 लाख स्टूडेंट्स हर वर्ष इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। ये परीक्षा डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, डीआईईटी (डाइट), राजस्थान द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में परिणाम ग्रेड आधारित घोषित किया जाता है। पिछले वर्ष यानी 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते 5वीं कक्षा के सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया गया था।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट ( RBSE 10th 12th Result 2022 ) की तैयारियां भी जोरों पर है। दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं तेजी से चेक की जा रही हैं। जून की शुरुआत में रिजल्ट जारी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।