RBSE 12th Varishtha Upadhyay Result 2020: राजस्थान बोर्ड आरबीएसई ने जारी किया 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम
RBSE 12th Varishtha Upadhyay Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने बताया कि शुक्रवार शाम घोषित...
RBSE 12th Varishtha Upadhyay Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने बताया कि शुक्रवार शाम घोषित परिणाम का कुल प्रतिशत 86.06 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.39 प्रतिशत अधिक है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि छात्राओं का परिणाम 88.22 प्रतिशत तथा छात्रों का परिणाम 84.01 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए कुल 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिनमें से 3810 ने परीक्षा दी और 3279 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण रहे।
यहां देखें अपना रिजल्ट - राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2020
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर वर्ष 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा (संस्कृत शिक्षण) भी आयोजित करता है। पिछले साल वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम मई माह में जारी किया गया था। पिछले साल इस परीक्षा का कुल परिणाम 82.67 फीसदी रहा था। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 85.47 फीसदी जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 79.89 प्रतिशत रहा था। इस परीक्षा में 3301 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 2018 में वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 90.31 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। 2017 में 85.79 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।
जल्द जारी होगा आर्ट्स का रिजल्ट
राजस्थान आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस सप्ताह रिजल्ट आना मुश्किल है। बताया जा रहा है नतीजे अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो सकते हैं। साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है। करीब 5 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। इस साल कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च के बाद की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कैसा रहा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं में से 2,18,232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि मात्र 19,073 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 4,396 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई।
वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।