Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Science Result 2020 to be declared tomorrow get bser rajasthan board class 12 science result alert sms on mobile

RBSE 12th Science Result 2020: आज मोबाइल पर राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट का SMS पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

RBSE 12th Science Result 2020: राजस्थान बोर्ड कल शाम 4 बजे 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम जारी करेगा। नतीजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से जारी किए...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 06:20 AM
share Share

RBSE 12th Science Result 2020: राजस्थान बोर्ड कल शाम 4 बजे 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम जारी करेगा। नतीजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान ( www.livehindustan.com ) पर भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट भी आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको सिर्फ अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही लाइव हिन्दुस्तान आपको आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजेगा। इस अलर्ट पर क्लिक कर आप सिर्फ रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे। 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
राजस्थान में हर साल करीब 3 लाख विद्यार्थी 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। पिछले कुछ सालों से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें