Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Science Result 2020: Rajasthan Class 12 Science results will be declared at 4 pm today check at rajeduboard rajasthan gov in

RBSE 12th Science Result 2020: राजस्थान कक्षा 12 विज्ञान के परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित होंगे, चेक करें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर

Rajasthan board 12th Result 2020: राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम आज शाम चार बजे घोषित होंगे। राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को जानकारी दी कि राजस्थान...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 8 July 2020 06:58 AM
share Share

Rajasthan board 12th Result 2020: राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम आज शाम चार बजे घोषित होंगे। राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को जानकारी दी कि राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली की उपस्थिति में अजमेर से 8 जुलाई को दोपहर बाद 4 बजे अजमेर से 12वीं विज्ञान के परिणाम जारी किए जांएगेी। राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही लाइव हिन्दुस्तान ( www.livehindustan.com ) पर भी नतीजे चेक किए जा सेकेंगे। 

स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर भी यहां दिए लिंक पर आपना रिजल्ट पा सकेंगे। नीचे दिए जा रहा लिंक परिणाम घोषित करने के बाद एक्टिव किया जाएगा। आज शाम चार बजे के बाद और रिजल्ट का ऐलान होने के बाद स्टूडेंट्स बेहद आसानी के साथ अपना रिजल्ट देख सकेंगे।


12वीं साइंस के बाद जारी होगा आट्ट और कॉमर्स का रिजल्ट
आपको बता दें कि राजस्थान 12वीं साइंस के बाद 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स और 10वीं के परिणाम भी जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड की ओर से अभी इन परिणाम की डेट जारी नहीं की गई लेकिन उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में 10वीं परिणाम की भी डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच में चली थीं। आपको बता दें कि 12वीं साइंस की परीक्षा में हर साल करीब 3 लाख छात्र भाग लेते हैं।


2019 में 92.88 फीसदी छात्रों को मिली थी सफलता-
गौरतलब है कि पिछले साल 2019 में राजस्थान 12वीं साइंस के परिणाम 15 मई 2020 को जारी किए गए थे जिसमें 92.88 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 2019 में करीब 2 लाख 60 हजार छात्रों ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस की परीक्षा में भाग लिया था। वहीं 12वीं कॉमर्स में पिछले वर्ष कुल- 91.46 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें