Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Science and Commerce stream result declared check here rajeduboard rajresults

RBSE 12th Result 2023 : राजस्थान बोर्ड 12वीं कॅामर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ( RBSE or BSER ) ने आज 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा परिणाम ने नतीजे जारी किए।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 May 2023 09:21 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 12th Science and Commerce stream result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ( RBSE or BSER ) ने आज 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा परिणाम ने नतीजे जारी किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा है। 12वीं आर्ट्स और 10वीं का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। विद्यार्थी अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। दरअसल राजस्थान बोर्ड टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।

रिजल्‍ट के बाद स्टूडेंट्स को रीइवेल्‍यूएशन कराने का मौका दिया जाएगा। किसी स्‍टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा। 

Rajasthan Board Class 12th Result: इस तरह से कर सकेंगे चेक
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 या आरबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- नए खुले टैब में, लॉगिन विवरण – रोल नंबर, डीओबी दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अपना आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें