RBSE 12th Result 2024: 12वीं का रिजल्ट जारी, आर्ट्स में 96.88% बच्चे पास, 2023 से बेहतर प्रदर्शन
RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड (RBSE) द्वारा आज कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 96.88% छात्र पास हुए हैं।
RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड (RBSE) के द्वारा आज कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस साल आर्ट्स में 96.88% स्टूडेंट्स ने सफलता अपने नाम दर्ज की है। वहीं, कॉमर्स में 98.95% स्टूडेंट्स और साइंस में 97.73% छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में इस बार भी लड़कियों ने 90% मार्क्स लाकर बाजी मारी है। रिजल्ट चेक करने के लिए https://rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।
राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए। राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में करीब साढ़े 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। साल 2024 की 12वीं की परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 6 लाख छात्र आर्ट्स स्ट्रीम के हैं। वहीं, साइंस में 2.31 लाख स्टूडेंट्स और 27,338 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम से हैं। राजस्थान बोर्ड की 2024 की इंटर परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं।
2023 का कैसा था 12वीं रिजल्ट?
पिछले साल 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 92.35% बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड की इंटर परीक्षा 2023 के कला संकाय में फर्स्ट डिवीजन में कुल 326413 स्टूडेंट्स; द्वितीय श्रेणी में 269154 स्टूडेंट्स और 55855 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 90.65% था। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी दर्ज हुआ था। 2023 के रिजल्ट में सबसे टॉप पर 96.21 प्रतिशत अंकों के साथ जोधपुर रहा था।
कैसा रहा 2024 का प्रदर्शन?
इस साल का 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का प्रदर्शन पिछले साल से बेहतर रहा है। 2024 की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 96.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, पिछले साल की बात करें तो 2023 में 92.35% बच्चे पास हुए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं, तीनों स्ट्रीम्स में कॉमर्स स्ट्रीम ने 98.95% के साथ इस साल आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम को पछाड़ दिया है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट
- https://rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
लाइव हिंदुस्तान पर रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक यहां सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।