Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Result 2023: Result came 26 days after daughter s death tears flowed after seeing 91 percent marks

RBSE 12th Result 2023: बेटी की मौत के 26 दिन बाद आया रिजल्ट, 91% मार्क्स देख बह निकले आंसू

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई 2023 को घोषित हुआ जिसमें बूंदी जिले के कापरेन कस्बे की रहने वाली गुंजन के माता-पिता ने रिजल्ट में 91 फीसदी मार्क्स देखे तो होनहार बेटी को याद कर उन

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान संवाद सूत्र, कोटा (राजस्थान)Sun, 21 May 2023 02:10 PM
share Share

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई 2023 को घोषित हुआ जिसमें बूंदी जिले के कापरेन कस्बे की रहने वाली गुंजन के माता-पिता ने रिजल्ट में 91 फीसदी मार्क्स देखे तो होनहार बेटी को याद कर उनके आंसू बह निकले। दरअसल गुंजन (17) की 26 दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गुंजन ने 12वीं की परीक्षा दी थी। गुरुवार को जब 12वीं साइंस मैथ्स का रिजल्ट घोषित हुआ तो गुंजन ने 91 प्रतिशत नंबर से 12वीं क्लास पास की। लेकिन इसकी खुशी जताने के लिए वो इस दुनिया में नहीं है। गुंजन के अच्छे नंबरों से पास होने पर उसके माता-पिता की आंखों से आंसू बह निकले।

गुंजन के माता-पिता ने बताया कि बेटी ने एग्जाम देने के बाद अच्छे नंबरों से पास होने की बाद कही थी। अब रिजल्ट आया है तो वो अच्छे नंबरों से पास हुई है, लेकिन वो तो इस दुनिया में ही नहीं रही। इतना कहते ही वो फफक-फफक कर रोने लगे। गुंजन के गणित में 100 में से 100, केमिस्ट्री में 100 में से 85 और फिजिक्स में 100 में से 92 नंबर आए हैं। रिजल्ट आने के बाद मोहल्ले में सभी लोग गुंजन की इंटेलिजेंसी की तारीफ कर रहे हैं।

मां गायत्री ने बताया कि गुंजन का सपना आईपीएस बनने का था। हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देती थी। हमें उम्मीद थी कि वो अच्छे नंबर से पास होगी, लेकिन यह नहीं पता था कि रिजल्ट देखने के लिए वो इस दुनिया में ही नहीं रहेगी। इतना कहते ही मां की आंखों से आंसू बह निकले। पिता मुकेश बताते हैं कि गुंजन हमेशा मेरा कंधा थपथपा कर कहती थी कि आपका नाम रोशन करूंगी, आप घबराना मत। लेकिन हमें क्या पता था कि जिसके लिए ऑटो चलाकर दिन-रात मेहनत कर रहा हूं, वो ही छोड़ कर चली जाएगी। इतना कहते ही पिता की भी रुलाई फूट पड़ी।

मूल रूप से रोटेदा के रहने वाले मुकेश कुमार के 2 बेटे हैं, जबकि बेटी अब दुनिया में नहीं है। गुंजन के बड़ा भाई रितिक (21) ने प्राइवेट बीए फर्स्ट ईयर का एग्जाम दिया है और कापरेन स्थित पेप्सी प्लांट मे काम करता है। निखिल (18) ने कुछ महीने पहले CAT का एग्जाम दिया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण निजी कोचिंग में बच्चों को भी पढ़ाता है।

23 अप्रैल को सड़क हादसे में हो गई थी मौत
गुंजन मराठा अपनी दोस्त किरण के साथ कोचिंग से घर लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गुंजन सड़क पर गिरी तो ट्रॉली का टायर उसके ऊपर से निकल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि किरण को मामूली चोटें आई थी। हादसे के बाद लोगों ने उनको कापरेन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गुंजन को कोटा रेफर कर दिया था। कोटा ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें