Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th Result 2023 Live: Rajasthan Board 12th Science Commerce Result rajeduboard rajresults

RBSE 12th Result 2023 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस व कॉमर्स रिजल्ट का Direct Link, यहां डालें रोल नंबर

RBSE 12th Result 2023 Live: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट कुछ देर में https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित होने वाला है। नतीजे rajresults.nic.in व livehindustan.com पर

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 May 2023 07:22 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 12th Result 2023 Live: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट  लिंक भी दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम का परिणाम गुरुवार देर शाम जारी किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा परिणाम ने नतीजे जारी किए। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं आर्ट्स और 10वीं का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा।

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का परिणाम 51.73 प्रतिशत रहा। कॉमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा। राजस्थान बोर्ड कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 98.01 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 95.85 प्रतिशत रहा। साइंस में लड़कियों का रिजल्ट 97.39 और लड़कों का 94.72 प्रतिशत रहा। इस तरह साइंस व कॉमर्स दोनों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। 

- राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में 1743 विद्यार्थियों की फर्स्ट डिवीजन आई है। 9252 विद्यार्थी की  सेकेंड और 1741 की थर्ड डिवीजन आई है। 101 स्टूडेंट्स​​​​ की सप्लीमेंट्री आई है। 

- राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में 28766 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।  50752 सेकेंड डिविजन और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है।

सबसे अच्छा रिजल्ट वाला जिला और सबसे फिसड्डी जिला
रिजल्ट के हिसाब से टॉप जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा। वहीं सबसे कम में कॉमर्स में भीलवाड़ा जिले का रिजल्ट 87.68 और साइंस में जैसलमेर का 90.34 प्रतिशत रहा। 

साइंस में कौन से जिले का कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट 
साइंस में अजमेर जिले का 92.68, अलवर का 95.36 , बांसवाड़ा का 95, बाड़मेर का 96.73, भरतपुर का 94.91, भीलवाड़ा का 95.06, बीकानेर का 94.70,बूंदी का 93.29, चित्तौड़गढ़ का 90.50, चूरू का 93.65, डूंगरपुर का 97.93, जयपुर का 95.62, जैसलमेर का 90.34, जालोर का 97.05, झुन्झुनू का 97.16, झालावाड़ का 94.38, जोधपुर का 97.03, कोटा का 93.81, नागौर का 97.63, पाली का 96.38, सवाई माधोपुर का 96.14, सीकर का 97.75, सिरोही का 93.65, श्रीगंगानगर का 91.43, टोंक का 96.68, उदयपुर का 94.37, धौलपुर का 94.50, दौसा का 95.38, बारां का 92.85, राजसमंद का 97.21, हनुमानगढ़ का 92.43, करौली का 95.61, प्रतापगढ़ का 95.14 प्रतिशत रहा।

कॉमर्स में कौन से जिले का क्या रहा रिजल्ट प्रतिशत
कॉमर्स में अजमेर जिले का 95.79, अलवर का 98.37, बांसवाड़ा 90.09, बाड़मेर का 99.81, भरतपुर का 96.28, भीलवाड़ा का 87.68, बीकानेर का 97.15, बूंदी का 94.90 , चित्तौड़गढ़ का 95.45, चूरू का 97.98, डूंगरपुर का 96.68, जयपुर का 97.05, जैसलमेर का 98.46 , जालोर का 94.55, झुन्झुनू का 98.45, झालावाड़ का 96.35, जोधपुर का 97.42, कोटा का 96.32, नागौर का 97.09, पाली का 97.44, सवाई माधोपुर का 100, सीकर का 98.65, सिरोही का 94.16, श्रीगंगानगर का 98.90, टोंक का 97.77, उदयपुर का 94.35, धोलपुर का 95.83, दौसा का 97.47, बारां का 88.89, राजसमंद का 95.14, हनुमानगढ़ का 96.89, करौली का 90.91, प्रतापगढ़ का 94.38 फीसदी रिजल्ट रहा।

पिछले वर्ष 1 जून 2022 को आरबीएसई 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 96.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस में 95.98 फीसदी लड़के और 97.5 फीसदी लड़कियां पास हुईं।  राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉर्मस में 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स में छात्र 96.93 प्रतिशत और छात्राएं 98.62 प्रतिशत पास हुईं। 

राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। छह साल पहले उसने टॉपरों का ऐलान करना बंद कर दिया था। ऐसे में इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा। यह जरूर बताया जाएगा कि कौन से जिले का रिजल्ट अच्छा रहा।

Rajasthan Board Class 12th Result: इस तरह से कर सकेंगे चेक
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 या आरबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- नए खुले टैब में, लॉगिन विवरण – रोल नंबर, डीओबी दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आपका आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अपना आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें