Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 12th result 2018: know which district topped in rajasthan class 12 science commerce result check rajeduboard rajasthan gov in

RBSE 12th result 2018: कॉमर्स में सवाई माधोपुर और साइंस में नागौर अव्वल

RBSE 12th result 2018 - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम सवा छह बजे 12वीं कॉमर्स और साइंस के नतीजे घोषित कर दिए। साइंस का रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा और कॉमर्स का 91.09 फीसदी। पिछले साल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 24 May 2018 11:19 AM
share Share

RBSE 12th result 2018 - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम सवा छह बजे 12वीं कॉमर्स और साइंस के नतीजे घोषित कर दिए। साइंस का रिजल्ट 86.60 प्रतिशत रहा और कॉमर्स का 91.09 फीसदी। पिछले साल साइंस का परिणाम 90.36 था। यानी साइंस में 3.76 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल बोर्ड का कॉमर्स का परिणाम 90.88 रहा था जो कि इस बार 0 .21 अधिक है। इस बार कॉमर्स में सवाई माधोपुर ने और विज्ञान में नागौर जिले ने बाजी मारी है। 

सवाई माधापुर 97.87 प्रतिशत के साथ कॉमर्स में पहले स्थान पर रहा। वहीं साइंस में नागौर का परिणाम 91.27 प्रतिशत रहा। 

कॉमर्स में दूसरे स्थान पर श्रीगंगानगर 96.84 प्रतिशत और चूरू 95.74 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 76.99 प्रतिशत के साथ जैसलमेर सबसे फिसड्डी जिला रहा। 
 
साइंस विषय में सीकर 90 प्रतिशत के साथ दूसरे और चूरू 98.99 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इस वर्ग में भी जैसलमेर सबसे पीछे रहा। 

RBSE Results 12वीं के नतीजे चेक करें

जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस की परीक्षा दी है वो इस लिंक पर रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कॉमर्स की परीक्षा दी है वो इस लिंक पर रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें